Inauguration of DBT-Skill Vigyan Program at GBPNIHED Kosi Katarmal on 10th Jan, 2022 - Uttarakhand State Council for Science and Technology

Inauguration of DBT-Skill Vigyan Program at GBPNIHED Kosi Katarmal on 10th Jan, 2022

जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट देहरादून द्वारा वित्त पोषित स्किल विज्ञान प्रोग्राम का आज  जी बी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा में विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक वेबिनार के रूप में किया गया जिसमें कई प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिकों ने अपने व्याख्यान दिये। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अथिति ऑन लाइन मध्यान से जुड़े यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि विज्ञान आधारित कौशल विकास कार्यक्रमों से ही देश एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोका जा सकता है। इसी मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ किरीट कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों से देश तथा प्रदेश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और रोजगार के नये विकल्प मिलेंगे। इसी मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ आई डी भट्ट ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि 3 माह के इस कौशल विकास कार्यक्रम से युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानो के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर भी ऑन लाइन माध्यम से जुड़ी रहे।