यूकोस्ट में आयोजित होगा तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल - Uttarakhand State Council for Science and Technology

यूकोस्ट में आयोजित होगा तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल

तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2022 का आयोजन उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) एवं सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर (सरदस्ता) के संयुक्त तत्वधान में 25 से 27 नवंबर को यूकोस्ट झाझरा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में 25 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव, यंग सांइटिस्ट एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव, मीट द साइंटिस्ट कॉन्क्लेव, हिमालयन एजुकेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव, वर्कशॉप ऑन एयरोमॉडलिंग, वर्कशॉप ऑन यूएवी टेक्नोलॅाजी, मैजिक ऑफ मैथ्स,  हिमालयन मीट, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, वर्कशॉप ऑन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन एंड डेवलपमेंट आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े समस्त विभाग एवं निजी कंपनियां अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। इस फेस्टिवल में छात्रों के लिए साइंस पोस्टर प्रतियोगिता, साइंस क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जोकि तीन वर्गाे में रखी गई है। जिसमे प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार रू. 5000/- दिया जायेगा, द्वितीय पुरस्कार रू. 3000/- एवं तृतीय पुरस्कार रू. 2000/- रखा गया है। साथ ही प्रत्येक वर्ग में 5 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे, जिसके अंतर्गत छात्रों को 500 रूपये की नकद धनराशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा स्टार्टअप कॉन्क्लेव में चयनित 5 बेस्ट स्टार्टअप को 10,000/- रूपये की नकद धनराशि (प्रत्येक को) के साथ ही अवॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

Click Here for Program Schedule:-